rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

तस्करी परिवहन में काम ली एक बोलेरो गाड़ी भी की जब्त

खाजूवाला, नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छतरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो तस्करों को 60 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दबोचा है। साथ ही परिवहन में काम ली गई एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है।

खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि छतरगढ़ पुलिस व श्रीगंगानगर एसओजी चौकी टीम ने सत्तासर-बीकानेर सड़क पर बरजू फांटे के पास नाकाबंदी के दौरान लाखूसर तरह से आ रही बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी भगाने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पीछा करते गाड़ी को रोककर तलाशी ली, तो गाड़ी से प्लास्टिक के तीन थैले बरामद किए। इन थैलों में डोडा पोस्त पाया गया। इस पर गाड़ी चालक व सवार को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान डोडा पोस्त का वजन करने पर 60 किलोग्राम पाया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर नाम सम्पतनाथ व प्रेमनाथ निवासी छतरगढ़ बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला एनडीपीएस तहत दर्ज किया। पुलिस दोनों तस्करों से नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पिछले तीस दिनों में छतरगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत यह तीसरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।