बीकानेर: इतने हजार करोड़ रुपए के एमओयू, दो सोलर कंपनियां करेंगी करोड़ों का निवेश


rkhabarrkhabar

बीकानेर: इतने हजार करोड़ रुपए के एमओयू, दो सोलर कंपनियां करेंगी करोड़ों का निवेश

बीकानेर। लक्ष्मी निवास पैलेस में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में कुल 131 निवेशकों ने करीब 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश संबंधी एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किए। समिट के दौरान हुए निवेश से सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 24 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इन्वेस्टमेंट समिट में सौर ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़े निवेश देखने को मिले, जिसमें नेकोफ ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड ने 20 हजार करोड़ रुपए और क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने 8 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का वादा किया है। इसके अलावा, अन्य प्रमुख निवेशकों में हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, एसए रिन्युएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ओविक सोलर, साईं वीएसएलपी बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, मुकेश ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, जैन केयरिंग कॉर्पोरेशन, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड और श्री राम सुपर स्पेशलिटीज सर्जिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़कर की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीकानेर शहर विकसित श्रेणी के शहरों में शामिल होगा। यहां हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दिसंबर तक वंदे भारत एक्सप्रेस भी बीकानेर से संचालित होने लगेगी। जिले में ड्राई पोर्ट स्थापना की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि समिट से बीकानेर में न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि औद्योगिक विकास को चार चांद लग जाएंगे।