महाजन, यहां से करीब सात आठ किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर दो ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महाजन से मोखमपुरा के बीच दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य के घायल होने का समाचार मिला है। हादसे की सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया। मृतक व्यक्ति का नाम आदि की जानकारी नहीं मिल पाई।
दो ट्रकों की टक्कर, एक व्यक्ति की हुई मौत
