टक्कर के बाद सड़क से उतरा ट्रक, चालक केबिन में फंसा
महाजन, यहां से करीब 7-8 किमी दूर मलकीसर की तरफ राजमार्ग संख्या 62 पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
108 एम्बूलेंस के चालक पूनमचंद कुकणा ने बताया कि कश्मीर से सेव भरकर गुजरात जा रहा एक ट्रक मोखमपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। सेव भरे ट्रक के चालक पिथरासर निवासी दिनेश कुमार ने अपने वाहन को बचाने के लिए प्रयास किया परन्तु फिर भी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सेव से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतरकर रेत में फंस गया। वहीं चालक भी केबिन में बुरी तरह से फंस गया। मौके पर पहुंचे अन्य वाहन चालकों व 108 कर्मियों ने जैसे-तैसे फाटक आदि तोड़कर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को महाजन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक कोई पुलिस कार्यवाही नहीं हुई थी।
दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक गम्भीर घायल
