खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला के परिसर से 26 अगस्त को चोरी हुई बाइक की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि खाजूवाला हॉस्पिटल परिसर से 26 अगस्त को अज्ञात लोगों के द्वारा बाइक चोरी करने का मामला परिवादी लक्ष्मीकांत की ओर से दर्ज करवाया गया। जिस पर हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह मीणा ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। व तीसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि हॉस्पिटल से बाइक चोरी के मामले में पुलिस उप अधीक्षक अंजुम कायल के सुपरविजन में मोटरसाइकिल चोरी की घटना के आरोपियों की तलाश हेतु हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह मीणा, कॉन्स्टेबल अमरजीत व ललित कुमार के द्वारा कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें चोरों के फुटेज प्राप्त हुए। फुटेज के आधार पर आसपास के इलाके में तलाश शुरू की गई। इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना पर चोरों की पहचान अनिल कुमार पुत्र बुधराम नायक धक्का बस्ती घङसाना, सुरेन्द्र कुमार पुत्र हेतराम नायक वार्ड नंबर 24 घङसाना व प्रवीण कुमार पुत्र मनीराम जाति नायक वार्ड नंबर 24 धक्का बस्ती घङसाना के रूप में पहचान हुई। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को तलाश के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दी गई। जिसमें आरोपी अनिल कुमार नायक व सुरेन्द्र कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में घङसाना से एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी करना भी स्वीकार किया तथा चोर प्रवीण कुमार पुत्र मनीराम की तलाश पुलिस कर रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
दुपहिया वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपियों के साथ एक मोटरसाइकिल की बरामद
