











अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत, दोनों की मौत का कारण एक
बीकानेर के खेतों में बनी डिग्गियां मौत का कारण बनती जा रही है। दो महिलाओं की मौत पिछले चौबीस घंटे में हो चुकी है, दोनों की मौत का कारण एक ही है कि पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गई थी। पुलिस ने दोनों की मर्ग दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
पहला मामला श्रीडूंगरगढ़ का है। जहां राकेश कुमार मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि श्रीडूगरगढ़ के लोडेरा गांव की रोही में उसकी 26 साल की पत्नी मनोज कुमारी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। राकेश का कहना है कि खेत में काश्त करते समय पत्नी डिग्गी का बूस्टर चालू करने के लिए गई थी, इस दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। मर्ग दर्ज करते हुए एएसआई राजकुमार को जांच सौंपी गई है। उधर, पूगल में भी एक महिला की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। चार केडब्ल्यूएम कुम्हारवाला निवासी जसवन्त सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन हउवा कुमारी डिग्गी के पास खड़ी थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो डिग्गी में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में भी पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।

 
 