











बीकानेर, सुजानदेसर के नजदीक मौजूद ट्रीटमेंट प्लांट का बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। ट्रीटमेंट प्लांट के गैस होज में गैस टेस्टिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान अचानक हादसा हो गया। इससे होज की छत पर काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉयलर फटने के कारण तेज धमाका हुआ था, इससे भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए मजदूरों की अभी पहचान नहीं हुई है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

