महाजन बस स्टैंड पर हुआ हादसा
महाजन, स्थानीय बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर को बाइक व ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दो बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार महाजन निवासी युवक रविन्द्र आचार्य व रजत देराश्री बाइक पर बाजार से पेट्रोल पंप की तरफ जा रहे थे। दोनों जैसे ही बस स्टैंड पहुंचे तो बीकानेर की तरफ से आ रहे विद्युत निगम के ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में महाजन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया।