उदयपुर: निजी स्कूल में मासूम से अमानवीय हरकत, दूसरी कक्षा के छात्र पर एलकेजी की बच्ची को चोट पहुंचाने का आरोप
R.खबर ब्यूरो। उदयपुर, शहर के एक निजी स्कूल में मासूम बच्ची के साथ दर्दनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने एलकेजी की छात्रा को स्कूल के अंदर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई। परिजनों के विरोध के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मां की रिपोर्ट में सामने आई पूरी घटना:-
पुलिस के अनुसार, एक महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 4 वर्षीय बेटी एलकेजी में पढ़ती है। 3 अक्टूबर को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची असामान्य रूप से चुप थी और रात तक कुछ खाया नहीं। देर रात वह दर्द की शिकायत करते हुए रोने लगी। पूछने पर उसने बताया कि स्कूल में उसके साथ गलत हरकत हुई।
अगले दिन मां बच्ची को लेकर स्कूल पहुंची और क्लास टीचर से बातचीत की। टीचर ने सोमवार को दोबारा आने के लिए कहा। जब माता-पिता बच्ची को लेकर सोमवार को फिर स्कूल पहुंचे और पहचान कराने की कोशिश की, तो दूसरी कक्षा में पहुंचते ही बच्ची घबरा गई और पीछे मुड़-मुड़कर देखने लगी। एक बच्चे पर शक होने पर जब माता-पिता उससे बात करना चाहते थे, तो क्लास टीचर ने उन्हें रोक दिया और बाहर भेज दिया।
स्कूल पर लापरवाही और दबाव बनाने का आरोप:-
परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी देने के बजाय टालमटोल की। अगले दिन जब बच्ची स्कूल गई तो टीचर ने उसे डराने की कोशिश की। आखिरकार परिजनों ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई और थाने में रिपोर्ट दी।
पुलिस का कहना है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और जांच पूरी सतर्कता से की जा रही है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है।

