प्रेम प्रसंग के चलते चाचा भतीजी ने की आत्महत्या

बीकानेर, पांचू थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीण ने सुबह पेड़ से सब लड़के देखे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को उतार कर सीएचसी में मोर्चरी रूम में रखवाया। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

पांचू पुलिस के अनुसार सारुंडा गांव की रोही में एक युवक-युवती के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों की पहचान सारुंडा निवासी पुखराज (23) व लीला (22) के रूप में हुई है। दोनों मृतक आपस में एक दूसरे के रिश्तेदारी में चाचा भतीजी थे। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।