अनियंत्रित हुई कार टकराई पेड़ से, नहीं हुई कोई जनहानि

खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र के दन्तोर सड़क मार्ग पर गाड़ी के आगे पशु आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। अनियंत्रित हुई कार पलटने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद हेड कांस्टेबल धर्माराम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
हेड कांस्टेबल धर्माराम ने बताया कि खाजूवाला से दन्तोर सड़क मार्ग पर पंचायत समिति के पास शिक्षक अभिषेक सिहाग पुत्र महेन्द्र कुमार 10 एसपीडी सूरतगढ़ निवासी जो अभी भागू में शिक्षक है। अपने ऑफिस के कार्य के लेकर सीबीईईओ कार्यालय जा रहे थे। इसी दरमीयान चलती कार के आगे पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई। जिसमें ड्राइवर के चोट नहीं लगी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची।