अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बिश्नोई धर्मशाला की दीवार तोड़ी

खाजूवाला, बीती रात अनियंत्रित होकर एक पिकअप गाड़ी बिश्नोई धर्मशाला की दीवार में जा घुसी और लगभग 20 फीट दीवार को तोड़ दिया।


जानकारी के मुताबिक करीब 11 बजे रात डूडी पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित बिश्नोई धर्मशाला के पास एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फीट नीचे उतर कर दीवार में जा घुसी और 20 फीट दीवार तोड़ दी। जिसमें गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि गाड़ी सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई।


जानकारी के मुताबिक पिकअप चालक नशे में धुत था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। जोकि तेज रफ्तार से गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और बिजली के खंबे की खींच की तारों को तोड़ते हुए रोड से नीचे उतरी वह धर्मशाला की दीवार में जा घुसी जिसके बाद खाजूवाला में रात्रि को बिजली कटौती रही व पूरी रात दंतोर की भी बिजली काटी गई व बिजली विभाग द्वारा अभी तक कार्य जारी है।