rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

अनियंत्रित एसयूवी दस फीट गहरी नहर में गिरी, महिला की मौत
झल्लारा(सलूम्बर)। थाना क्षेत्र के भबराना-कोठार मोड़ के पास रविवार दोपहर में एक कार अनियंत्रित होकर दस फीट गहरी नहर में गिर गई। हादसे में आसपुर निवासी सोनल पुत्री भैरा कीर की मौत हो गई। वहीं, तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला ने बताया कि एक एसयूवी में सवार होकर आसपुर थाना के लिमडी निवासी एडवोकेट वीरभद्र सिंह पुत्र शिव सिंह, मोड आसपुर निवासी दिलीप मीणा, सउडवाडा (घटेड़) थाना झल्लारा निवासी कानाराम मीणा व एक महिला चारों भबराना की ओर जा रहे थे। इस बीच एसयूवी अनियंत्रित होकर पांच से छह बार पलटती हुई पास में दस फीट गहरी नहर में गिरकर पूरी तरह पिचक गई।