खाजूवाला, अनूपगढ़ शाखा के केवाईडी नहर के चक 5 केवाईडी की पुली के पास मंगलवार को शाम 4:00-5:00 बजे ट्रैक्टर व पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जिसको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर 5 की पुली के पास में अनियंत्रित होकर नहर में टैंकर सहित गिर गया। जबकि ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते देखते भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर 3 केएलडी निवासी महेंद्र मेघवाल का बताया जा रहा है।
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में गिरा, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान
![](https://www.rkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/PSX_20230322_073316.jpg)