एनएसएस शिविर के तहत 8 केजेडी में विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

खाजूवाला, जगदंबा पीजी महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के अंतर्गत चक आठ केजेडी के प्राथमिक विद्यालय में समतलीकरण व साफ सफाई का कार्य किया गया। विद्यालय परिसर में लगे वृक्षों की कटाई, गमले में लगे पौधों की देखभाल की गई। पौधों में पानी दिया गया। ग्रामीणों को सभा में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। महाविद्यालय में “बौद्धिक कार्यक्रम संचार क्रांति के बदलते मायने” विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बच्चों को महाविद्यालय परिसर में शिविर के दौरान अल्पाहार करवाया गया। कार्यक्रम अधिकारी धनाराम चौहान, गुरमीत सिंह, नसीया, गगनदीप कौर साथ रहे। संस्था सचिव ने पूरे कार्यक्रम में दिशा निर्देश दिए व अपने विचार रखें।