खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी खाजूवाला को सौंपकर स्थानांतरण और वीपी भर्ती की वाजिब मांगों के निस्तारण की मांग की है।
तहसील अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि प्रदेश का शिक्षक सार्वजनिक शिक्षा की मजबूती के लिए संकल्पबद्ध है, संतुष्ट शिक्षक ही बच्चों और समाज को संतुष्ट कर सकता है। इसकी आवश्यकता है कि शिक्षकों की वाजिब मांगों का निस्तारण कर उन्हें संतुष्ट किया जावे। अपने परिवार की देख भाल के लिए उन्हें स्थानान्तरण की सुविधा दी जावे। विभाग में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए उप प्रधानाचार्य पद पर 50% सीधी भर्ती का प्रावधान किया जावे। शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने के लिए शिक्षकों को कक्षा-कक्ष में पढ़ाने दिया जावे। सभी गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त किया जावे। वही मांग की कि शिक्षकों के सभी संवर्गों के लिए स्थाई स्थानांतरण नीति बनाई बनाकर इच्छुक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण किए जावे। रिक्त स्थानों को नई भर्ती से भरा जावे। प्रधानाचार्य के पद पर 50% विभागीय सीधी भर्ती का प्रावधान किया जावे।
इसी के साथ ही राजस्थान शिक्षक संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 तथा मुख्य शासन सचिव के आदेश के अनुपालन में 10 वर्षीय जनगणना निर्वाचन तथा आपदा प्रबंधन के कार्यों के अतिरिक्त समस्त गैर शैक्षिक कार्यों का संगठन के आह्वान पर राजस्थान के शिक्षक गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 से बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल में लालुराम बिस्सु, विजय बिश्नोई, जसविन्दर सिंह, शिवकुमार, संदीप थोरी, आनंदसिंह बिठू, गणेश, शिवकुमार साहु, राजेश बाना, मुकेश मीणा आदि सम्मलित थे।