rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में रविवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जूनराम मेघवाल ने लोगों की जनसमस्याओं को सुना। जिसमें माधोडिग्गी में हो रहे अवैध जिप्सम खनन का मुद्दा गरमाया। यहां व्यापारियों व ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे जिप्सम के खनन पर केन्द्रीय मंत्री को हस्तक्षेप कर दोषियों पर कार्यवाही करवाने की मांग की।
केन्द्रीय मंत्री अर्जूनराम मेघवाल ने चिकित्सालय के मीटिंग हॉल में जनसुनवाई की। जिसमें माधोडिग्गी के निवासियों ने कागजात सहित मंत्री को अवगत करवाया कि यहां बड़े स्तर पर वन-विभाग की भूमि में से जिप्सम माफिया अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर रहे है। जिसके कारण यहां के लोग हर समय भय व आतंक में जी रहे है। वहीं जिप्सम माफियाओं की शिकायत करने पर खाजूवाला पुलिस द्वारा झुठे मुकदमें कर दबाव दिया गया कि शिकायत न की जाए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्टर, बीकानेर पुलिस अधीक्षक, आई.जी पुलिस तथा राज्य के मुख्य शासन सचिव और बड़े-बड़े अधिकारियों को अवगत करवाया। शिकायत करने का सिला ये मिला कि मन माफियाओं द्वारा पुलिस के साथ मिली भगत कर झुठे मुकदमें दर्ज करवाए गए और शिकायत वापस लेने का प्रेसर बनाया गया। जिसपर मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी को मामले में संज्ञान लेने को कहा साथ ही मंत्री ने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार द्वारा जल्द ही इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वहीं कच्ची आढ़त व्यापार संघ संरक्षक रामकिशन कस्वां ने पत्र देकर मांग की कि अनुपगढ़ से खाजूवाला रेलवे लाईन बिछाई जाए, केन्द्रीय विद्यालय के लिए नया भवन निर्माण किया जाए, घड़साना से दंतौर तक स्वीकृत सड़क का निर्माण शुरू करवाया जाए तथा नूरफांटे से आर.डी.682 तक भारत माला जैसी सड़क बनाई जाए। वहीं कस्वां ने पत्र में मांग की कि खाजूवाला क्षेत्र में अवैध जिप्सम के कार्य की उच्च स्तरीय जाँच की जाए।