











खाजूवाला, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जूनराम मेघवाल रविवार को खाजूवाला विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री रविवार को दोपहर 11 बजे पूगल, 2 बजे खाजूवाला सीएचसी की व्यवस्थाओं का जाएजा लेंगे। 3 बजे 34 केवाईडी, सामरदा भी जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी मंडल खाजूवाला द्वारा किसी प्रकार की सभा नहीं रखी गई है।

 
 