rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयपुर सेंट्रल जेल में तंबाकू तस्करी का अनोखा तरीका, टेनिस बॉल में मिला नशे का सामान, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल एक बार फिर सुरक्षा चूक के चलते सुर्खियों में है। इस बार नशे का सामान जेल के भीतर पहुंचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया गया कि जेल प्रशासन भी हैरान रह गया। दरअसल, जेल की दीवार के अंदर टेनिस बॉल के जरिए बीड़ी और तंबाकू के पैकेट भेजने की कोशिश की गई। रविवार को हुई तलाशी के दौरान इस चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ।

टेनिस बॉल में छिपा था नशे का सामान:-

जेल प्रहरी ज्योति जांगिड़ की रिपोर्ट के अनुसार, 21 अक्टूबर को जेल के वार्ड नंबर 8 और मुख्य दीवार के बीच एक संदिग्ध पार्सल गिरा देखा गया। जब इसे खोला गया तो उसमें हल्के हरे रंग की एक टेनिस बॉल मिली। शक के आधार पर जब बॉल को काटा गया, तो उसके अंदर से बीड़ी के दो बंडल और तंबाकू का एक पैकेट बरामद हुआ।

इसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 8 में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक और पार्सल मिला, जिसमें फिर एक टेनिस बॉल थी। उसे खोलने पर भी बीड़ी के दो और बंडल बरामद हुए।

जेल में बीड़ी-तंबाकू पर पूरी तरह से पाबंदी:-

जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जेल परिसर में बीड़ी, तंबाकू और अन्य नशे के पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध है। लालकोठी थानाधिकारी प्रकाशराम ने जानकारी दी कि जेल प्रहरी ज्योति जांगिड़ की रिपोर्ट के आधार पर प्रिजनर्स एक्ट की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई सूरजमल को सौंपी गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं प्रतिबंधित वस्तुएं:-

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षा में सेंधमारी हुई हो। इससे पहले भी कई बार मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नशीली दवाएं जेल के भीतर मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में पुलिस ने जेल के भीतर प्रतिबंधित वस्तुएं पहुंचाने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ भी किया था।

प्रशासन अलर्ट, जांच तेज:-

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि जेल की ऊंची दीवार के भीतर टेनिस बॉल किसने और कैसे पहुंचाई और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।