











खाजूवाला, चक 6 पीएचएम ए के मोघा के बैड लेवल व कलस्टर को अवैध रूप से तोडऩे की शिकायत ग्रामीणों ने सोमवार को अधिशासी अभियन्ता जल संसाधन खण्ड को ज्ञापन देकर की है। इस सम्बन्ध में किसानों ने अधिकारियों से मांग की कि दोषी पर कार्यवाही की जाए।

किसान रामसिंह, मनीराम, किशन, सोमदत सहित दर्जनों किसानों ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि पीएचएम नहर के चक 6 पीएचएम ए के मोघा को 11 फरवरी को विभाग के एईएन, जेईएन द्वारा मौके पर नाप कर सही किया गया था तथा 12 फरवरी को नहर में पानी आने पर मोघे का गेज लिया गया था। जिसको 13 फरवरी को कुछ लोगों ने मोघे में लगी हुई ईंटे उखाड़कर मोघे के कलस्टर को तोड़ा गया। जिसके कारण अन्तिम छोर के किसानों को पानी पूरा नहीं पहुंच रहा है। जिसपर किसानों ने सोमवार को विभाग के कार्यालय आकर प्रदर्शन करते हुए दोषी काश्तकार पर कार्यवाही करने की मांग की।
इस सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता गिरधारीलाल जाट ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 13फरवरी को 6 पीएचएम ए के मोघे का मौका निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया कि विभाग द्वारा नीचे लगाई गई ईंटे निकाली हुई है। जिसपर मौके पर उपस्थित काश्तकारों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि शांय 5:30 बजे के आस-पास मोघे के नीचे से ईंटे निकाली हुई थी। इसके साथ ही कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा मौके निरीक्षण कर चैक किया तो ईंटे निकाली हुई पाई गई। यह पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पानी चोरी करने व राजकीय सम्पति के नुकसान कारित करने के नियत से किया गया प्रतित होता है। इस सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट करवाई गई है।

 
 