खाजूवाला, खाजूवाला बस स्टैंड से एक निजी बस में आ रहे दंपति के सम्मान में से 11 तोला सोने के आभूषण चोरी हो जाने पर खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
खाजूवाला पुलिस के अनुसार अनिल कुमार पुत्र रिछपाल निवासी 12 बीडीवाई रणजीतपुरा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 19 फरवरी को बस से रणजीतपुरा जा रहे थे। तभी बस खाजूवाला बस स्टैंड पहुंची तो किसी अज्ञात चोर ने उनके एक ट्रॉली बैग जिसमें कपड़े व पत्नी के जेवर एक गलसरी सोना, एक हार सोने, एक मंगलसूत्र सोना, एक बिंटी सोने की जिनका वजन 11 तोला है। बैग बस के केबिन में रखा हुआ था। जिसमें से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैग को काटकर उसमें से सोना के जेवरात चोरी कर लिये। जिस पर खाजूवाला पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।