अज्ञात वाहन ने स्कूली बालक को मारी टक्कर, पीबीएम रैफर

खाजूवाला, खाजूवाला-बीकानेर सड़क मार्ग पर निजी विद्यालय के 10 वर्षीय बच्चे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरता को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला-बीकानेर सड़क मार्ग पर 10 वर्षीय सोनू पुत्र भागीरथ 13 केजेडी माधोडिग्गी घर जा रहा था, बीकानेर-खाजूवाला सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बालक घायल हो गया। टक्कर लगने से उसका एक हाथ व एक पैर फैक्चर हो गए। राहगीरों की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। सूचना के बाद हेड कांस्टेबल महेन्द्र मीणा मौके पहुंचे और मौका रिपोर्ट लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की।