यूडीएच मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा, यूथ कांग्रेस और भाजपाई आमने-सामने; दो कार्यकर्ता हिरासत में
R.खबर ब्यूरो। उदयपुर, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के कार्यक्रम में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया जब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर पहुंच गए। इसके बाद यूथ कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना पड़ा।
घटना भुवाणा-प्रतापनगर चौराहे की है, जहां मंत्री खर्रा डेकोरेटिव पोल और स्ट्रीट लाइटिंग का लोकार्पण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब मंत्री अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तभी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अरमान जैन कुछ साथियों के साथ काले झंडे लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडे छीन लिए और हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए अरमान को सुरक्षित बाहर निकाला।
हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन में देर रात यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सुखेर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यूथ कांग्रेस नेता अरमान जैन ने आरोप लगाया कि वे भुवाणा-बलीचा बाइपास मार्ग का नाम शहीद अभिनव नागौरी मार्ग रखने की मांग लेकर पहुंचे थे, लेकिन बात करने से पहले ही भाजपाई कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।

