rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, ग्राम सेवा सहकारी समिति 5 की पुली के संचालन में हस्तक्षेप कर बाधा उत्पन्न करने के संबंध में उपखंड अधिकारी श्योराम को ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
व्यवस्थापक भागीरथ बिश्नोई ने बताया के ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अपने निवास स्थान बीकानेर में रहते हैं समिति में कभी नहीं आते प्रार्थी को लेनदेन संचालन के हस्ताक्षर के लिए बार-बार बीकानेर जाना पड़ता है। ओमप्रकाश, सुखराम, गौरीशंकर और 5-7 अन्य व्यक्ति जिनका समिति से कोई लेना-देना नहीं है। उक्त समिति परिसर में जानबूझकर परेशान करते हैं तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाते हैं व मुझे मानसिक रुप से हमेशा प्रताड़ित करते हैं मंगलवार को करीब 4:30 हर्षवर्धन सिंह संस्था में आया। प्रार्थी से संस्था के चेक मांगने लगा तथा कहा कि मुझे संस्था के चेक दो पर चेकों पर हस्ताक्षर मैं करूंगा। संस्था के रजिस्टर के प्रस्ताव पर भी अध्यक्ष के हस्ताक्षर में ही करूंगा। मेरे पिता समिति में नहीं आएंगे। उनकी जगह में ही काम करूंगा प्रार्थी ने हर्षवर्धन सिंह को मना किया। प्रार्थी के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगा। प्रार्थी के बैग में रखी हुई संस्था की चेक बुक छीनने की कोशिश की। ज्ञापन देते समय दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

ग्राम सेवा सहकारी समिति 5 की पुली में हुआ हंगामा, व्यवस्थापक ने एसडीएम को दिया ज्ञापन