











बीकानेर, प्रदेश के लगभग छह सौ स्कूलों में उर्दू अध्यापकों के पद आवंटित किये गये हैं। इन स्कूलों में उर्दू अध्यापकों की पोस्टिंग की जाएगी। पद आवंटित होने से नए पदों पर भर्ती का रास्ता भी खुलेगा। सोमवार को जारी आदेश में प्रदेश के हर जिले के स्कूलों को उर्दू अध्यापक दिए गए हैं।
अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत उर्दू अध्यापकों के नए पद दिए गए हैं, ताकि उर्दू शिक्षा प्रभावित न हो। इसमें लेवल दस के 541 पद तथा लेवल ग्यारह के 58 पदों का आवंटन किया गया है। ऐसे अनेक स्कूल है जहां उर्दू अध्यापकों का पद नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही थी। ऐसे में अब वहां उर्दू के टीचर्स को उसी पोस्ट पर पदस्थापित किया जाएगा ताकि उसका वेतन भी वहीं से बन सके।
राज्य के जिन जिलों में लेवल 11 के पद आवंटित किए गए हैं उनमें अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झालावार, झुंझुनु, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर शामिल है।

 
 