खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत के चलते किसानों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वही जब भी खाजूवाला में खाद आने की सूचना मिलती है तो किसान सुबह से ही लाइनों में खड़े दिखाई देने लगते है।
खाजूवाला में रविवार को यूरिया खाद के तीन ट्रक आये। जिनमे आईपीएल की यूरिया खाद थी। जिसको लेकर सुबह से ही व्यापारियों की दुकानों के आगे किसानों की लंबी लंबी लाइने लग गई। वही रविवार को छुट्टी होने के कारण पोश मशीन नही चलने के कारण खाद वितरण में देरी हुई। जिसको लेकर एकबार के लिए हंगामा भी हुआ। जिसपर पुलिस बुलानी पड़ी और मामला शांत हुआ। दोपहर को जाकर खाद वितरण शुरू हुई। जिसके बाद तीन ट्रकों में आई यूरिया 90 मेट्रिक टन खाद वितरित हुई। प्रत्येक किसानों को 5 कट्टे के अनुसार खाद दी गई। वही सोमवार व मंगलवार को 10 हजार कट्टे यूरिया खाद खाजूवाला पहुंचने की जानकारी मिल रही है।
वही किसानों ने बताया कि अनूपगढ़ शाखा में पानी आने की वजह से किसानों को अब यूरिया खाद की आवश्यकता है। वही खाद की किल्लत से किसान परेशान है।