rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई चेतावनी, बोले– कोर्ट ने अगर टैरिफ नीति को रद्द कर दिया तो…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अदालतों को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप का कहना है कि अगर अदालतें उनकी टैरिफ नीति को रद्द करती हैं तो देश को खरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका में 15 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का निवेश होने वाला है और यह निवेश मुख्य रूप से टैरिफ नीति की वजह से संभव होगा। ट्रंप ने कहा कि अगर अदालतों ने उनकी नीति को खारिज कर दिया तो यह पूरा निवेश रद्द हो जाएगा और अमेरिका की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।

ट्रंप ने लिखा, “अगर अदालतें टैरिफ नीति को खत्म करती हैं तो हम अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे नंबर पर चले जाएंगे और फिर से महान बनने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।”

इससे पहले भी ट्रंप ने अपनी नीति की सराहना करते हुए कहा था कि टैरिफ की वजह से अमेरिका में महंगाई लगभग शून्य पर है, ऊर्जा और पेट्रोल की कीमतें कई वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं और विदेशी देशों से खरबों डॉलर आ रहे हैं।

अदालत ने बताया टैरिफ गैर कानूनी:-

हालांकि, अमेरिकी संघीय सर्किट अपील न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन के फैसले को अवैध ठहराते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने बिना कांग्रेस की मंजूरी के टैरिफ लगाकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है।

अमेरिकी कोर्ट से ट्रंप को एक और बड़ा झटका:-  

टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को एक और बड़ा झटका लगा है। फेडरल कोर्ट ने प्रशासन को 10 अप्रवासी बच्चों को ग्वाटेमाला निर्वासित करने से रोक दिया है। वाशिंगटन, डीसी की जिला जज स्पार्कल सूकनन ने आदेश दिया कि अगले 14 दिनों तक बच्चों को निर्वासित नहीं किया जा सकता।