बीकानेर: सूदखोरी ने ले ली एक और जान, युवक ने की खुदकुशी

बीकानेर: सूदखोरी ने ले ली एक और जान, युवक ने की खुदकुशी

बीकानेर। शहर में सूदखोरों से परेशान होकर एक और युवक ने जान दे दी। युवक को सूदखोर लंबे समय से परेशान कर रहे थे। तंग आकर उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली। घटना शहर के गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती में हुई। यहां रहने वाले गोपाल भादाणी पुत्र स्व. रमेश भादाणी ने सोमवार को बुआ के घर में आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई मूलचंद ने गंगाशहर थाने में बड़ा बाजार स्थित महात्मा चौक मे रहने वाले अजय, अविनाश व राकेश जैन व चार पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई को दो-तीन साल से आरोपी परेशान कर रहे थे। आए दिन चार पांच युवकों को घर पर भेजते और महिलाओं के साथ बदसलूकी करते। सोमवार को भी वह युवक घर आए और भाई गोपाल से दुर्व्यवहार करने लगे। बीच-बचाव किया, तो कहा गोपाल से हमारा लेनदेन है, हम उसको देखे लेंगे, तू बीच में मत बोल। आरोपियों से परेशान होकर गोपाल ने आत्महत्या कर ली। वहीं गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि नामजद युवकों राकेश जैन, अविनाश जैन व अजय जैन को राउंडअप कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।