विद्युत विभाग की नई सुविधा, 1 जनवरी से लागू होगी यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम 1 जनवरी से जिले में यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था लागू करेगा। यूबीएस फर्म के साथ मिलकर इसके तहत ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग एवं फोटो लेकर मशीन से हाथोंहाथ बिल बनाकर उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। नई व्यवस्था को लेकर सोमवार को निगम के वृत कार्यालय बांसवाड़ा के अधीन उपखंड कार्यालय में कार्यरत सहायक राजस्व अधिकारी एवं लेजर कीपर की बैठक हुई। बैठक में अधीक्षण अभियंता भगवानदास ने बताया कि इस व्यवस्था से जिले के करीब 3 लाख 35 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के साथ ही विद्युत बिल मिलेगा। अभी बिजली के बिल हर दो माह में आते हैं, इस व्यवस्था से अब मासिक बिलिंग होगी। इससे उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग, बिल सुधार आदि कार्यों के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेेंगे। साथ ही बिल समय पर नहीं मिलने की शिकायत भी नहीं रहेगी। व्यवस्था में उपभोक्ता चाहे तो कर्मचारी को तुरंत बिल जमा करा सकता है। इस अवसर पर बीसीआईटीएस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा साटवेयर के बारे में जानकारी दी। बैठक में अधिशासी अभियंता पीएस नायक, लेखाधिकारी सुरेश मेनारिया, कल्पेश दवे, शैलेष मीणा एवं नोडल अधिकारी निखिल भावसार सहायक अभियंता (आईटी) उपस्थित रहे।