खालसा पंथ स्थापना दिवस के रुप मे वैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

खाजूवाला, गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा जीवन सिंह पावली रोड खाजूवाला मे गुरुवार को खालसा पंथ स्थापना दिवस के रुप मे वैसाखी पर्व बड़ी ही श्रृद्धा व धुमधाम से मनाया गया।
प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल से रखे गये श्री अखंड पाठ का सुबह 10 बजे भोग डाल कर इलाके की खुशहाली के लिये अरदास की गयी। उसके उपरांत कीर्तन जत्था भाई बाज सिंह केसरीसिंहपुर वालो ने खालसा पंथ के इतिहास के बारे मे व सरदार जसविंदर सिंह धालीवाल हनुमानगढ वालो ने सिखो के वर्तमान जीवन स्तर को सुधारने तथा गुरुसिक्खी जीवन के बारे मे संगतो से विचार सांझा किये। अमृत पान करने वाले प्राणियो का एवं विशिष्ट सेवादारो का विशेष सम्मान किया गया। इसके उपरांत गुरु का अटुट लंगर बरताया गया। समागम मे विरेंदर सिंह, मंगलसिंह, बलवीर सिंह, मनिंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, राजेन्द्र हंस, अवि सिह, तरसेम सिंह, गुरमीत सिंह, दौलतराम, रामसिंह, सुनिल मक्कड़, कुलदीप स्वामी, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह आदि सेवादारो व इलाके की संगतो द्वारा सेवाएं निभाई गयी।