खाजूवाला जाट धर्मशाला में वीर तेजाजी का हुआ जागरण, प्रतिभाओं का किया सम्मान

खाजूवाला, जाट धर्मशाला खाजूवाला में तेजाजी का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम कलाकारों ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल पहुंचे।
सचिव ओमप्रकाश धतरवाल ने बताया कि खाजूवाला जाट धर्मशाला में वीर तेजाजी का विशाल जागरण का आयोजन रविवार रात्रि को किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मन्दिर में मत्था टेककर मनोतियाँ मांगी। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमे समाज के उत्कृष्ट छात्रों व लोगो को सम्मानित किया गया। जागरण में कलाकार सुनीता स्वामी एण्ड पार्टी झोरड़ा वाले द्वारा भजन गाए गए।


इस मौके पर पूर्व ग्रहमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने समाज में फैली कुरीतियो को त्यागने एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया तथा शिक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा। कार्यक्रम में सीसीबी बीकानेर चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़, रामनिवास गोदारा चेयरमैन भूमिविकास बैंक बीकानेर, केवीवीएस दंतौर, विजयपाल पुनिया, केवीएसएस खाजूवाला चेयरमैन अमित ज्याणी, प्रभुदयाल डूडी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मदन गोदारा, रामकुमार गोदारा, मदन पुनिया, रविंद्र कस्वां, पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाखर, डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ प्रतापभानू भाखर, डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा, राजेश गोदारा उर्मूल डायरेक्टर, समाज अध्यक्ष सोहन बिजारनीय, सचिव ओमप्रकाश धत्तरवाल आदि उपस्थित रहे।