खाजूवाला, खाजूवाला के वार्ड नं 2 के निवासी रामेश्वरलाल बिश्नोई का बेटा हनुमान बिश्नोई अपनी एमबीबीएस पुरी कर डॉक्टर बन गया। हनुमान ने अपनी स्कूली शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला से प्राप्त की है। स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक सुनील धारणिया के प्रेरणास्रोत से तथा कठोर मेहनत करके बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री की है। डॉ. हनुमान के पिता खाजूवाला की सब्जी मण्डी में सब्जी बिक्री करते हैं और हनुमान ने मेहनत व लगन से पढाई कर आज डॉक्टर बनकर माता पिता व खाजूवाला कस्बे का नाम रोशन किया हैं।
सब्जी बेचने वाले का बेटा बना डॉक्टर
