RD 465, हनुमान मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड बैठक रखी गई । जिसमे हिंदू सम्राज्य दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता विहिप के जिला मंत्री राज कुमार ठोलीया ने छत्रपति वीर शिवा जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विहिप उपखंड कार्यकारीणी का विस्तार किया गया। जिसमे छत्तरगढ़ प्रखंड उपाध्यक्ष टिकुराम प्रजापत, पवन सुथार उपखंड इकाई अध्यक्ष, सुनील माचरा उपाध्यक्ष, प्रमोद मंत्री, प्रकाश सांखि सत्संग प्रमुख, गुलाब सोनी सह सत्संग प्रमुख, गगन शर्मा बजरंग दल संयोजक, शक्ति सिंह सह सयोजक, प्रेम सिलु गौसेवा प्रमुख, रोशन लाल सह गौसेवा प्रमुख की घोषणा। यह नियुक्तियां जिला विहिप जिला अध्यक्ष फूलदास स्वामी के सानिध्य मे की गई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमेश्वर् जोशी, रमेश काजला आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।