











अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
R.खबर ब्यूरो। चूरू जिले के सरदारशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज महिला के साथ अस्पताल वार्ड में ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर हालात काबू में किए।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, वार्ड 19 निवासी विशाल मीणा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी 23 वर्षीय बहन खुशी मीणा डेंगू से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती है।
14 सितंबर को खुशी के मोबाइल पर कमला सारण नामक महिला का फोन आया, जिसने बकाया पैसों की मांग की। जब विशाल ने बहन की तबीयत का हवाला दिया, तो उसी दिन दोपहर करीब 1 बजे कमला सारण एक अन्य व्यक्ति के साथ अस्पताल पहुंच गई।
वहां पहुंचकर आरोपी महिला ने भर्ती खुशी मीणा को गालियां दीं और फर्नीचर के बकाया रुपए तुरंत लौटाने की मांग की। मना करने पर उसने मरीज से मारपीट शुरू कर दी और गुस्से में उसके हाथ में लगी कैनुला (दवाई देने वाली नली) तक खींच दी।
मरीज की हालत बिगड़ी:-
इस दौरान विशाल व अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन मारपीट के बाद खुशी मीणा मौके पर ही बेहोश हो गई। यह पूरी घटना अस्पताल के अंदर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस जांच जारी:-
सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि विशाल मीणा की शिकायत पर आरोपी महिला कमला सारण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चूंकि यह मामला एससी/एसटी एक्ट के तहत आता है, इसलिए इसकी जांच डीएसपी सत्यनारायण गोदारा को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

