गुरुकुल सा ज्ञान दे रही हैं विद्या भारती संस्थान-सचिव बुधराम

खाजूवाला, आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदर्श शिक्षण संस्थान के सचिव बुधाराम का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला के संरक्षक रामधन बिश्नोई के द्वारा की गई तथा प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला के सदस्यों के द्वारा सचिव बुधराम को साफा, शॉल तथा फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।


इस अवसर पर रामधन बिश्नोई ने कहा कि बुधराम जैसे योग्य एवं अनुभवी व्यक्ति का एक उच्च उद्देश्य की पूर्ति हेतु सेवानिवृत्ति लेना निसंदेह संस्थान में उनके कमी को अंकित करेगा। परंतु वे सदैव संघ के साथ जुड़े रहेंगे तथा उनका मार्गदर्शन सदैव हमें मिलता रहेगा। ऐसी अपेक्षा विद्यालय परिवार करता है।
सचिव बुधाराम ने भी कहा कि वह उच्च उद्देश्य को पाने के लिए सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। उन्हें भी विश्वास है की संघ एवं शाला परिवार का सहयोग उन्हें मिलता रहेगा व सदैव संघ के साथ जुड़े रहेंगे। जब भी विद्या मंदिर परिवार को उनकी आवश्यकता होगी तो वह सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। विद्या भारती के द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों में बालक के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाता है। वही बालक में देश भक्ति भावना रहे तथा गुरुकुल जैसा ज्ञान बालकों को मिल सके ऐसी भावना के साथ कार्य किया जाता है। जिसका परिणाम यह है कि इन विद्यालयों में पढ़कर आज उच्च स्तर पर कई छात्रों ने अपना नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर के समस्त अध्यापकों के द्वारा उन्हें सप्रेम भेंट दी गई। कार्यक्रम में आदर्श शिक्षण संस्थान के नए सचिव प्रवीण कुमार शारदा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी अपने पद के दायित्व को निभाने के लिए प्रबंध समिति से सदेव सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के सह प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गेदर के द्वारा तैयार की गई। इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य नरेंद्र कुमार भार्गव, महावीर प्रसाद, ईश्वर तिवाड़ी, दयाकिशन भारोलिया, सुरेंद्र गुलगुलिया, ओमप्रकाश राजपुरोहित, आदर्श विद्या मंदिर पूगल के प्रधानाचार्य जुगल किशोर, आदर्श विद्या मंदिर छतरगढ़ के प्रधानाचार्य सीताराम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।