भारत-पाक सीमा पर फिर बढ़ी सतर्कता: जैसलमेर में संदिग्ध गतिविधियों के बीच BSF ने पकड़ा युवक, पाक जाने की तैयारी का दावा
R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात BSF की 38वीं बटालियन की पेट्रोलिंग टीम ने सीमा के निकट संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया।
घटना 192 आरडी नहरी क्षेत्र के पास गश्त के दौरान सामने आई, जहां BSF के जवानों ने युवक को सीमा की दिशा में भटकते हुए देखा। रोककर पूछताछ करने पर उसने प्रारंभिक बातचीत में बताया कि वह पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था। युवक की पहचान पंकज कश्यप, निवासी शाजापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस को सौंपा, खुफिया एजेंसियों ने शुरू की पूछताछ:-
क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए BSF ने युवक को आगे की कार्रवाई के लिए PTM थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां उससे विस्तृत पूछताछ कर रही हैं। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि वह किसी संगठित नेटवर्क से जुड़ा हुआ था या व्यक्तिगत कारणों से सीमा पार करना चाहता था।
सीमा क्षेत्र में बढ़ाई निगरानी:-
BSF ने घटना के बाद इलाके में गश्त और निगरानी और भी कड़ी कर दी है, ताकि घुसपैठ, जासूसी, या किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके। जवानों की त्वरित कार्रवाई से पहले भी कई संदिग्ध मामलों का खुलासा हो चुका है।
जैसलमेर में जासूसी मामलों की लंबी सूची:-
जैसलमेर में यह कोई पहली घटना नहीं है। इस साल सुरक्षा एजेंसियां पांच से अधिक जासूसी मामलों का पर्दाफाश कर चुकी हैं-
- मार्च में चांधन फील्ड फायरिंग रेंज से पठान खान को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
- मई में सरकारी कर्मचारी शकूर खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया।
- अगस्त में DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद और जीवन खान को संदिग्ध पाक नंबरों से संपर्क और गोपनीय सैन्य जानकारी साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
- सितंबर में हनीफ खान को ISI को संवेदनशील सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अब BSF द्वारा पकड़े गए इस युवक के संबंधों और मंशा को लेकर खुफिया एजेंसियां विभिन्न स्तरों पर जांच कर रही हैं। फिलहाल सीमा क्षेत्र में सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है।

