ग्राम विकास अधिकारियों का 7 वें दिन भी धरना जारी, लिखित समझौते से मुकर रही सरकार


खाजूवाला, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर ग्राम विकास अधिकारियों का धरना सोमवार को निरन्तर 7 वें दिन भी जारी रहा। ग्राम विकास अधिकारी संघ के उपशाखा खाजूवाला के समस्त ग्राम विकास अधिकारी लम्बित लिखित समझोते के आदेश जारी करवाने हेतु महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवो के संघ अभियान का पूर्ण असहयोग कर पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दे रहे है। जिससे कि महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवो के संग शिविरों में आमजन के रोजमर्रा के कार्य जैसे जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीकरण, राशनकार्ड, जॉबकार्ड, मनरेगा व पट्टों जैसे मूलभूत कार्य भी नही हो पा रहे है। सभी शिविर महज खानापूर्ति साबित हो रहे है।
ब्लॉक मंत्री ओमी ने धरणा स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के साथ काफी बार की वार्ता के उपरांत लिखित समझौता होने पर भी आदेश जारी नही किये जा रहे है व संघ की विभिन्न जाएज माँगो पर कोई सकारात्मक निर्णय नही लिए जा रहा है। सोमवार को धरना स्थल पर सरपंच संघ खाजूवाला के ब्लॉक उपाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने उपस्थित होकर ग्राम विकास अधिकारी संघ को नेतिक समर्थन प्रदान किया।
इस दौरान धरनास्थल पर सुरता राम, प्रह्लाद, विनोद, भरतचन्द्र, सुरेंद्र, राहुल आदि ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।