











खाजूवाला, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा खाजूवाला ने पंचायत समिति मुख्यालय पर सरकार द्वारा लिखित समझौते लागू नहीं करने के विरोध में वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी को सौंप कर मांगे पूरी करने की मांग की।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किशोरी लाल जाट, राजेंद्र चाहर, ब्लॉक मंत्री ओमी, जिला प्रतिनिधि चंद्रकांत सोनी ने बताया कि 11 दिसंबर 2021 को मंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा स्व हस्ताक्षरित समझौते करते हुए 30 से 45 दिनों में महत्वपूर्ण मांगों पर आदेश जारी करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था। लेकिन 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मांगो को नहीं मानने पर प्रदेश व्यापी आह्वान पर खाजूवाला पंचायत समिति मुख्यालय के सामने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा 8 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया। वही विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की।

 
 