पति-पत्नी की एक साथ निकली अर्थी तो रो पड़े ग्रामीण, बिलखता रहा बेटा
चूरू। सांखू फोर्ट सड़क हादसे में शनिवार को पति-पत्नी की मौत हुई तो गांव सहम उठा। रविवार को जब सुरेश कुमार और उनकी पत्नी निर्मला देवी को घर से अंतिम विदाई दी गई तो पुत्र और परिजन बिलख उठे। वहीं, अंतिम यात्रा में शामिल लोग भी भावुक हो गए। इससे पहले हमीरवास पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे। हमीरवास थानाधिकारी जयकुमार भादू के अनुसार, दंपती के पुत्र अभिषेक ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वे परिवार सहित मुंबई में रहकर कारोबार करते हैं। चार महीने पहले उनके पिता सुरेश कुमार जांगिड़ और मां निर्मला देवी गांव में ईंट-भट्ठा कारोबार के संबंध में आए थे। माता-पिता सुबह घूमने के लिए जाते थे। शनिवार सुबह हर रोज की तरह छह बजे माता-पिता और साथ में परिवार के तेजपाल व मोहरसिंह सांखू से मलसीसर सड़क पर घूमने गए थे।

