rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की 20 बीडी ग्राम पंचायत में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या नजर आ रही है। 20 बीडी गांव के लोग आज भी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जलदाय विभाग के अंतर्गत आने वाली इन डिग्गियों में नहर का पूरा पानी भी नहीं मिल पाता है। जिसके कारण ये डिग्गियां अक्सर खाली रहती है। 20 बीडी पंचायत के अंतर्गत 16 ,19,व 24 बीडी के 3 चक आते हैं। पंचायत द्वारा जीएलआर बनाकर पाइपलाइन से तो जोड़ दिया गया है। लेकिन नहर से पूरा पानी इन पेयजल डिग्गियों को नहीं मिलने के कारण जीएलआर भी अक्सर खाली रहते हैं। जल संसाधन खंड छतरगढ़ के अधीक्षण अभियंता रामसिंह जब नहर का निरीक्षण करने पहुंचे तो सरपंच चेतराम भांभू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बीडी नहर की 52 आरडी पर लगे 3 इंच की आउटलेट जो पर्याप्त नहीं है। उसकी क्षमता बढ़ाकर 6 इंच की जाए ताकि साप्ताहिक नहर चलने के दौरान गांव की पेयजल डिग्गियों को भरा जा सके।