rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुरजड़ा में शिविर आयोजित हुआ।

शिविर प्रभारी व एसडीए कोलायत ने बताया कि राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने नामान्तकरण के 178, राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण के 14, खाता विभाजन 55 प्रकरण में 17 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया 20 रास्ते के प्रकरण का निस्तारण किया गया। सीमाज्ञान / पत्थरगढ़ी के प्रकरण 104, सार्वजनिक /राजकीय प्रयोग भूमि आरक्षण / आवंटन 8, राजस्व रिकार्ड की 211 प्रतिलिपि का वितरण किया गया।चिकित्सा विभाग ने कोविड 19 के तहत टीकाकरण की प्रथम डोज 168, द्वितीय डोज 254 को लगाई गई।

उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग ने शिविर के दौरान कुल 106 पट्टे जारी किए।

शिविर में पंचायत समिति सदस्य हजारी राम, घेवर सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत सुरजड़ा श्रीमती संतोष कंवर, उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैया लाल सोनगरा, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ आदि उपस्थित रहे।