गायों की मौत के मामले में ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र 28 बीडी क्षेत्र में पिछले दिनों गौ-शाला की गायों के मौत के मामले में शुक्रवार को ग्रामीण एक बार फिर से एकत्रित हुए और उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर रोष प्रकट करने पहुंचे। ग्रामीणों ने गायों की मौत के दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने व संचालित गो-शाला को बंद करने की मांग को लेकर जिला क्लेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा।

ग्रामीण रामेश्वरलाल गोदारा, राजेन्द्र बेनीवाल, प्रकाश गोदारा, सत्यवीर बडग़ुर्जर, कमलेश बिश्नोई ने बताया कि लड्डू गोपाल गो-सेवा समिति 10 बीडी के संचालक द्वारा गैर जिम्मेदार व लापरवाही से गो-शाला की गायों को 28 बीडी क्षेत्र में बिना चारा तथा बिना पानी के छोड़ दिया था। जिससे दर्जनों गायों की मौत हो गई। इस गौशाला के अध्यक्ष के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है। गायों का पोस्टमार्टम भी हो चुका है। जिससे यह पता चला है कि गायें भूख, प्यास तथा गर्मी से मरी है। प्रशासन द्वारा गो-शाला का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी कई बार दिया था। लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर मजर खानापूर्ति की जा रही है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में इस कृत्य के प्रति भारी आक्रोश है। जिसको लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी से मांग की कि प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को सार्वजनिक किया जाए। गौ-शाला ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौ-शाला संचालकों द्वारा क्षेत्र से आवारा गायों को एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से गौ-शाला में ले जाया गया है तथा मरी हुई गायों के लगे हुए गौ-शाला के टैग अब उन गायों के लगाए जा रहे है।


प्रदर्शन पर दिखा कोविड की गाईड लाईन का असर
ग्रामीणों द्वारा जब उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा था। तब ग्रामीणों को कार्यालय में जाने से रोक दिया गया। यहां उपखण्ड अधिकारी ने कोविड गाईड लाईन की पालना का हवाला देते हुए पाँच आदमी अन्दर आने को कहा। जिसपर ग्रामीण आक्रोषित होकर कार्यालय के मैन गेट पर ही बैठ गए वहीं ग्रामीणों का आक्रोष देख उपखण्ड अधिकारी बाहर आए और ग्रामीणों से बात की। उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणों को एक बार फिर से कार्यवाही का आश्वासन देकर भेज दिया। इस मौके पर थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह शेखावत मय पुलिस जाब्ता यहां मौजूद रहे।