खाजूवाला: नशे के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक
खाजूवाला। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक के गांवों में बढ़ती ड्रोन की गतिविधियों को देखते हुए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच के उप समादेष्टा महेशचंद जाट ने 20 बीडी में सरपंच चेतराम भांभू की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इसमें उप समादेष्टा जाट ने बताया कि सीमा पार से ड्रोन की मदद से किस तरह से नशा यहां आता है और यह नशा हमारी युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है। हम सब को जागरूक होकर के इस नशा मुक्ति के अभियान को आगे बढ़ाना है। बीएसएफ सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ सीमा क्षेत्रों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाती रहती है।