जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, छह लोग घायल

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, छह लोग घायल

श्रीगंगानगर जिले में चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव 11 जी में जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। संघर्ष इतना भीषण था कि दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही चूनावढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चारों को जिला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष से घायल हुए हैं, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ गांव की एक विवादित जमीन है, जिस पर दोनों पक्ष पिछले 10 साल से अपना-अपना दावा कर रहे हैं। इसी विवाद को लेकर पहले भी दोनों के बीच कहा-सुनी हो चुकी थी, लेकिन अब मामला मारपीट तक पहुंच गया।