पुगल, राम जन्मोत्सव पर विराट हिंदू चिंतन यात्रा

खाजूवाला, विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक हुई जिसमें पुगल में राम नवमी उत्सव कार्यकर्म की रूपरेखा बनाई गई। बैठक मे प्रह्लाद को जिला संघठन मंत्री का दायित्व दिया गया। प्रह्लाद 1वर्ष तक संघठन का पूरा काम अपना सम्पूर्ण समय देकर देखेंगे। इस अवसर पर विभाग मंत्री महावीर भाई साहब, जिलाध्यक्ष फूलदास स्वामी, जिला मंत्री राजकुमार ठोलीया, श्याम लाल जांगिड़, अजय मिढा, शंकर लाल मायलाा, रमेश काजला व विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।