खाजूवाला, खाजूवाला के दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में बुधवार को बैंक मैनेजर व उपभोक्ता के बीच आपसी कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के संबंध में 61 हेड ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अध्यक्ष कमल चंद कोचर ने मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजकर मैनेजर द्वारा किसान के साथ किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत की।
दी सेन्ट्रोल कॉ-ओपरेटिव बैंक खाजूवाला के मैनेजर राजेश मीणा व किसान के बीच बुधवार को बैंक में खाते से रुपए निकालने को लेकर कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में किसान द्वारा बचत खाते में से रुपए निकलवाने की बात कही जा रही है वहीं मैंनेजर राजेश मीणा द्वारा किसान को रुपए नहीं निकालकर देने की बात कही जा रही है। जिसके बाद उपभोक्ता ने बैंक के बाहर बनी वीसी से अतिरिक्त चार्ज देकर अपने खाते से रुपए निकलवाया। यह वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं किसान के साथ हुए दुर्रव्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों को पत्र द्वारा की गई है। इस सम्बन्ध में बैंक मैंनेजर राजेश मीणा का कहना है कि बुधवार को प्रात: बैंक में भीड़ थी तथा उपभोक्ता को सोसायटी के माध्यम से रुपए लेने की बात कही। जिसपर उपभोक्ता द्वारा सही बर्ताव नहीं किए जाने पर गुस्सा आ गया और उपभोक्ता को रुपए नहीं निकालने की बात मेरे द्वारा की गई। लेकिन पूरे दिन में बहुत से उपभोक्ताओं के बैंक में काम हुए है।