झुंझुनू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा, कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस अवसर पर बृजेन्द्र कुमार जैन, सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया। कार्यक्रम में न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा ने कहा कि वर्तमान में इन्टरनेट के बढ़ते प्रयोग के परिणाम स्वरूप साइबर क्राइम की घटनाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है व इसको रोकने हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में मुख्यालय पर वकालत कर रहे अधिवक्तागण में साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहाहै। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं की सचिव मधु हिसारिया ने बताया कि इस दौरान न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा द्वारा विमोचित साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी से संबंधित पुस्तिका व पैम्फलेट अधिवक्तागणों को वितरित किए गए।
साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
