विवेकानंद के विधार्थियो ने बाजी मारी

खाजूवाला, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 वी कला वर्ग में विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सर्वोच्च परीक्षा परिणाम देकर खाजूवाला क्षेत्र का नाम रोशन किया। व्यवस्थापक प्रदीप भाम्भू ने बताया कि विद्यालय कक्षा सीनियर के दूसरे सत्र में 30 बच्चे बैठे जिनमे मैं से 29 बच्चो ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विधालय का नाम रोशन किया। विधालय का हर वर्ष परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहता है।

इस बार भी पूर्णिमा 90.80%
ललिता बेरा 90.20%
ज्योति पुनिया 88.60%
पीयूष सोमाणी 88.40%
वीरता 88.20%
उर्वशी शर्मा 87.20%
स्नेहा सोनी 87.00%
रमज़ान खान 85.60%
प्रियंका 85.60%
अंजू भादू 84.60%
रोहित टाक 84.00%
सुनील 82.60%
अनुराग झींझा 82.00%
मनीष 80.80%
राहुल गजरा 80.40%
वंदना माहर 79.80%
फुलकशा बानो 79.60%
सचिन गजरा 79.00%
साहिल 78.80%
प्रीति चौहान 77.60%
सिमरन गजरा 73.20%
भगवंत सिंह 72.20%
रणजीत सिंह 72.00%
रेखा वर्मा 69.60%
सूरजभान सोनी 68.20%
हर्षवर्धन सिंह 66.40%
अंकित कुमार 65.60%
खुशबू वर्मा 65.20%
विजेंद्र ज्याणी 60.00%
ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय , अभिभावको, स्टाफ का नाम रोशन किया विधालय का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर ग्रामवासियों ने शाला परिवार को बधाई प्रेषित की बच्चो को विद्यालय द्वारा सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर समम्मानित किया गया कार्यक्रम मैं गुरुप्रीत सिंह, सुनील कुमार, प्रहलाद बिश्नोई, मदन पुनिया, सुरेश सोनी, रतिराम भादू, आदि उपस्थित थे।