











खाजूवाला, एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते प्रकोप व प्रशासन की सक्रियता के साथ साथ सामाजिक संगठन भी आगे आये है। खाजूवाला नगर में सेवा भारती के कार्यकर्ता सप्ताह भर से मंडी के अलग अलग स्थानों पर आयुर्ववेदिक काढ़े का नि:शुल्क वितरण के आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य कर रहे है। सेवा भारती के जय किशन सुथार ने बताया कि मंडी के अलग अलग स्थानों पर स्वयंसेवको द्वारा प्रतिदिन 500 से 700 लोगो तक काढ़ा पिलाया जा रहा है। लोगों रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। इस अवसर धनपत राखेचा, बलराज गैरा, पवन पंचारिया, संदीप स्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 
 