खाजूवाला पंचायत समिति में मतदाता जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन


rkhabarrkhabar

विभिन्न स्वीप गतिविधियां भी हुई

खाजूवाला, मतदाता जागरूकता के लिए पंचायत समिति वार बैठकों की श्रृंखला में बुधवार को खाजूवाला में बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी सोहन लाल ने सरकारी विभागों के ब्लॉक अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वीप गतिविधियों के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम करवाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को मतदान समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना और ग्राम विकास अधिकारियों को अपनी ग्राम पंचायत के बूथों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में पीने का पानी और बैठने की व्यवस्था होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को चिह्नित कर उन क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।

उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने उपखंड स्तर पर अब तक आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया। तहसीलदार ने महिला मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हेतु पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

विकास अधिकारी संतकुमार मीणा ने मतदाता पहचान कार्ड के अलावा 12 अन्य फोटो युक्त पहचान पत्रों की जानकारी दी गई । बैठक के दौरान सी-विजिल ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी देने की प्रक्रिया सबके साथ साझा की गई। वोटर हेल्प ऐप के माध्यम से मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई। पंचायत समिति परिसर में आकर्षक रंगोलिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेश उकेरे गए। हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों ने अपने विचार लिखे। बैठक के दौरान कर्मचारियों ने वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल ऐप भी अपने मोबाइल में डाउनलोड किए। बैठक में ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।